आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह मछलियों की लूट मच गई। दरअसल मछलियों से भरी एक मैक्स गाड़ी ट्रॉला से टकरा गई जिससे सड़क पर मछलियां बिखर गईं। मछली उठाने के लिए स्थानीय नागरिक पहुंच गए। जान जोखिम में डालकर लोग सड़क के बीचोंबीच मछली बीनने लगे। घने कोहरे के चलते कई लोग दूसरे वाहनों से टकराने से भी बच गए।
राजस्थान के जिला टोंक के बीसलपुर डैम से मछलियों के डिब्बों से भरी मैक्स गाड़ी संख्या आरजे 26 जीए 5068 बिहार के माझेपुर मछली फार्म पर जा रही थी।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के फिरोजाबाद मैनपुरी बॉर्डर के 78 नंबर पर एक ट्रॉला से टकरा गई। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। जिसकी वजह से गाड़ी चालक को धीमी गति से चल रहा ट्रॉला दिखाई नहीं दिया।
हादसे के बाद मैक्स गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। डिब्बों में भरी मछलियां सड़क पर बिखर गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही कठफोरी चौकी पुलिस, मीठेपुर पुलिस चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गईं।
यूपीडा की पेट्रोलिंग गाड़ी ने सड़क को साफ करके मछलियों के डिब्बों को एक साइड में किया। इसी बीच जब तक पुलिस पहुंचती नजदीकी ग्रामवासियों में मछलियां उठाने के लिए होड़ सी मच गई।मछलियां उठाते समय क्षेत्र के तीन चार लोग हादसे का शिकार होते-होते बचे।
मैक्स गाड़ी में चालक सहित तीन लोग सवार थे जो सकुशल बच गए। गाड़ी में परिचालक नरेश पुत्र राम दयाल ग्राम सीतापुरा जिला टोंक राजस्थान, गोविंद पुत्र हीरालाल गांव धौला खेड़ा जिला टोंक राजस्थान व शिवराज जिला टोंक राजस्थान शामिल हैं।
यूपीडा की पेट्रोलिंग गाड़ी ने सड़क को साफ करके मछलियों के डिब्बों को एक साइड में किया। इसी बीच जब तक पुलिस पहुंचती नजदीकी ग्रामवासियों में मछलियां उठाने के लिए होड़ सी मच गई।मछलियां उठाते समय क्षेत्र के तीन चार लोग हादसे का शिकार होते-होते बचे।
मैक्स गाड़ी में चालक सहित तीन लोग सवार थे जो सकुशल बच गए। गाड़ी में परिचालक नरेश पुत्र राम दयाल ग्राम सीतापुरा जिला टोंक राजस्थान, गोविंद पुत्र हीरालाल गांव धौला खेड़ा जिला टोंक राजस्थान व शिवराज जिला टोंक राजस्थान शामिल हैं।