उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में जनजागरण रैली को संबोधित करने मेरठ पहुंच चुके हैं। रैली में भारी संख्या में लोग आसपास के जिलों से भी पहुंचे हैं।
दिल्ली रोड पर शताब्दीनगर स्थित माधवकुंज के सामने मैदान में रैलीस्थल पहुंचकर मंच पर आसीन हुए। रैली में मेरठ सहित छह जनपदों के कार्यकर्ता शामिल होने पहुंचे हैं। रैली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, गन्ना मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद हैं।
वहीं मेरठ पहुंचने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर हैंडलर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि देश भर में चल रहे ‘जन जागरण अभियान’ के अंतर्गत आज मेरठ में ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019’ के बारे जनता को जागरूक करने के लिए एक जनसभा को सम्बोधित करूंगा।